Hindi, asked by souravdey3158, 6 months ago

Jivan Mein khel ka mahatva samvad lekhan

Answers

Answered by Mansimehra23109
4

हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है खेलने से मस्तिष्क तेज होता है मांसपेशियां भी लचीली होती है इससे हमारे शरीर में चुस्ती फुर्ती और तंदुरुस्ती आती है जो व्यक्ति एक टीम में खेलता है तो उसमें जिम्मेवारी भी बढ़ती है आउटडोर खेलने हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है जबकि इन डोर चले जैसे कि हमारी बुद्धि को तीव्र करती है खेल खेलने से व्यक्ति का मन प्रसन्न रहता है और स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहता है जो खिलाड़ी हारने पर अपनी हार स्वीकार कर ले उसमें सच को कबूल करने की हिम्मत भी आ जाती है हर टीम में एक कप्तान भी होता है इसलिए बच्चों में लीडरशिप भी खेलों से ही आती है बाकी खिलाड़ी जो आपने लीडर को सहयोग करते हैं तथा उसकी बात मानते हैं उनमें आज्ञा पालन की भावना भी आती है यदि खेलों के जरिए खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाता है तो उसमें Desh Bhakti bhi a Jaati Hai

Similar questions