Hindi, asked by awadheshkumar93, 1 year ago

Jivan Mein Shiksha ka mahatva per Ek anuchchhed likhiye​

Answers

Answered by aakash990
0

Explanation:

ज्ञान का अर्थ है शिक्षा या अनुभव के माध्यम से तथ्य, सूचना और कौशल प्राप्त करना। ज्ञान किसी विषय के सैद्धांतिक या व्यावहारिक समझ का गठन करता है। मानव समाज के वंशज, वानर व् अन्य जानवरों से केवल ज्ञान और उपयोग के कारण अलग हैं। ज्ञान केवल शिक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

यह बिना कहे ही जाना जा सकता है कि समानता बनाने तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर बाधाओं तथा भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। राष्ट्र की प्रगति और विकास सभी नागरिकों की शिक्षा के अधिकार की उपलब्धता पर निर्भर करता है। एक पाकिस्तानी स्कूल छात्रा मलाला यूसुफजई को शिक्षा के अधिकार के लिए तालिबान से धमकी मिली थी। तालिबान में उसके सिर पर गोली मार दी गई थी लेकिन इसके बाद भी जीवित रही और तब से वह मानव अधिकार, महिलाओं के अधिकार और शिक्षा के अधिकार के लिए एक वैश्विक पक्षधर बन गई है।

व्यावसायिक कौशल के माध्यम से जीविका चलाने की योग्यता के अलावा, शिक्षा के परिणाम बहुत भिन्न हैं जिनमें निम्न शामिल हैं –

एक समाज की सभ्यता के माध्यम से लोकतंत्र का संवर्धन होगा, जो बदले में पूरे देश के सामंजस्यपूर्ण विकास में मदद करेगा।

विश्व में शांति उत्पन्न करना।

व्यक्तिगत स्तर पर, शिक्षा – परिपक्वता और व्यक्तित्व के एकीकरण में मदद करती है, जिससे व्यवहार के सही संशोधन और संपूर्ण जीवन के साथ एक मानवीय सौदे में सम्पूर्ण मदद मिलती है।

वास्तव में, यह कहा गया है कि “जीवन की कीमत को इस प्रकार मापा जा सकता कि कितनी बार आपकी आत्मा ने आपको अंदर से झझकोरा है।” यह शिक्षा ही है जो किसी के जीवन में हलचल मचा सकती है।

Answered by priyanshu4680
2

Explanation:

शिक्षा दुनिया का वो हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते है।नेल्सन मंडेला

इस पंक्ति से ही हम शिक्षा की जरूरत समझ सकते है।आज के जमाने मे शिक्षा है तो सब कुछ है यहां तक कि अगर आज के बच्चे पड़ेंगे तो देश का भविष्य अच्छा होगा ।

अरस्तू ने एक बहुत अच्छा कथन कहा है कि शिक्षा का बीज कड़वा होता है पर उसका फल मीठा होता है

इसका मतलब शिक्षा की नींव में जरूर वक्त लाज जाए पर इसका फल मीठा होगा।

अंत मे जॉन दुलु के बात कहता हूं कि शिक्षा जीवन के लिए तैयारी नही बल्कि शिक्षा खुद ही जीवन है।धन्यवाद।

Similar questions