Hindi, asked by dikilasherpa6, 10 months ago

Jiwan ki sacchai kya hay?

Answers

Answered by rameshseth1978
1

Answer:

jiwan ki sachai ye hai ki jo aya hai use marna hi hai

Answered by arunakushwaha168
1

हर एक आँसू के साथ पिछला सब कुछ भूल जाना होगा

क्या तू कोई फ़रिश्ता है जो तेरे साथ बुरा ना होगा

नये मकानों नये बंगलो की बुनियाद रखी जिसने

उस मज़दूर का घर यारों कच्चा और पुराना होगा

नदियों की आँखों मे भी तो आँसू भर आते होंगे

उन्हें खुद को खाली कर बंजर खेतो को बसाना होगा

माँ बाप बहन भाई से अलग जब रिश्तो को तुम देखोगे

साज़िश होगी रंजिश होगी मिलना खोना पाना होगा

वो जिसने सहरो की गर्दिश मे गांवो को भूलना चाहा है

उसको भी आकर के एक दिन खेतो का रीढ़ चुकाना होगा

बड़ी मुश्क़िल से हिम्मत रोशनी सा फिर सफर मे है

इन षड्यंत्री अँधेरो से रोशन सा नूर बचाना होगा

इक सुन्दर साँचे सा ढल जाओ यही जीवन का पैमाना हैं

हर एक साँसों की गवाही होगी कर्मों का ज़ुर्माना होगा

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

Similar questions