Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

jldi bta do....


....spammer stay away​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

रुपरेखा : समय का महत्व – कल का काम आज करें – समय कैसे जीवन को सफल बनाता है

समय का मनुष्य के जीवन में एक विशेष स्थान होता है। आज का काम कल पर नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि कल क्या परिस्थतियाँ हों कोई नहीं जानता। हो सकता है कि कल कोई दूसरा अति आवश्यक कार्य सामने आ खड़ा हो। जो समय का महत्व नहीं समझते वह अक्सर जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाते हैं। पकी फसल को समय पर न काट, कल पर छोड़ा जाए, तो हो सकता है कल बारिश पड़ने लगे और सारी फसल ही नष्ट हो जाए। धन, स्वास्थ, प्रतिष्ठा आदि खोकर वापिस पाए जा सकते हैं लेकिन बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता। समय तो अल्पकालिक है, जिसमे नया क्षण तभी मिलता है जब पिछला क्षण चला जाता है। हमें प्रकृति और विभिन्न ऋतुों से सीख लेनी चाहिए। सूर्य समय पर न निकले तो हम अन्धकार में डूब जाएगें, मौसम समय पर न बदले तो अनाज के अभाव में हम भूखे मर जाएंगे। आज के कार्य को यथाशीघ्र ही करना उचित है। समय का जो समुचित उपयोग करते हैं हमेशा आत्मविश्वास के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होते चले जाते हैं। इसीलिए संत कबीर कह गए हैं –

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब

पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।

Answered by poonamverma031975
2

Explanation:

“काल करै सो आज कर, आज करे सो अब।

पल में परलै होयगी, बहुरि करोगे कब॥” ।

समय का सदुपयोग करने वाले को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति अपना कार्य समय पर करता है उसे कोई व्यग्रता नहीं होती। समय पर कार्य करने वाला व्यक्ति केवल अपना ही भला नहीं करता वरन अपने परिवार, ग्राम तथा राष्ट्र की उन्नति में भी सहायक होता है। समय के सदुपयोग से मनुष्य धनवान, बुद्धिमान तथा बलवान हो सकता है। संसार में जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं, उनकी महानता के पीछे समय के सदुपयोग का मूलमंत्र छिपा हुआ है। अत: प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह दिनचर्या के कार्यों में परिवर्तन करे। वह किसी भी कार्य को आरंभ करने के पश्चात् उसे बड़े परिश्रम और लगन से पूरा करे, उसे अधूरा कभी न छोड़े। जो व्यक्ति समय का सदुपयोग नहीं करता वह बुद्धिहीन कहलाता है। अत: व्यक्ति को समय के एक-एक पल का सदुपयोग करना चाहिए।

Similar questions