Hindi, asked by sjhaShivam6636, 5 days ago

Jo hamare purvajon mein kaun sa gun tha

Answers

Answered by ShlokShukla2010
1

Answer:

हमारे शरीर हमारे पूर्वजों की देन हैं। क्या हमारे मन पर भी पूर्वजों का असर होता है? किन चीज़ों को हमारे पूर्वज प्रभावित करते हैं - ईशा योग केंद्र में आए एक चीनी साधक ने ऐसा ही एक सवाल पुछा सद्‌गुरु से...

चीनी प्रश्नकर्ता : सद्‌गुरु, मेरा सवाल है कि आज मैं जो भी हूं, वह क्या अपने खुद के कारण हूं या अपने माता-पिता अथवा अपने पूवर्जों की वजह से हूं? आज मैं जो हूं, ऐसा क्यों हूं? और मैं किस ओर जा रहा हूं? मैं इन्हीं सवालों को जानने के मकसद से ईशा योग केंद्र आया हूं। मैं इन सवालों का जवाब चाहता हूं। कृपया इन पर कुछ रोशनी डालिए।

सद्‌गुरुसद्‌गुरु : आपने अपने मौजूदा हालत के पीछे जिम्मेदार वजहों के अच्छे खासे विकल्प दिए हैं। खैर। आज आपका भौतिक स्वरूप जैसा भी है, उसके लिए निश्चित तौर पर हम इसकी जिम्मेदारी आपके माता-पिता और पूर्वजों पर डालेंगे। आप जिस तरह से भी खाते हैं, उसका दोष या आरोप भी हम आपके पूर्वजों पर डाल सकते हैं। लेकिन आप अभी क्या खाते हैं, उसके लिए आप अपने पूर्वजों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। आप जिस तरह से खाते हैं, उसका दोष आप पूर्वजों पर मढ़ सकते हैं, क्योंकि वह ऐसे ही चलता रहा और फिर आपके माता-पिता ने आपको वही तरीका सिखाया कि ऐसे खाया जाता है।

Similar questions