Hindi, asked by leela2138, 11 months ago

Jo vyakti parishram karta he use safalta milti hai

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

जो व्यक्ति परिश्रम करता है ,

उसे सफलता मिलती है ।

यह कथन 100% सत्य है । जो व्यक्ति परिश्रम करता है , उसे सफलता जरूर मिलती है । क्योंकि जो व्यक्ति परिश्रम करते हैं , सफलता उनके कदमों में होती है । लेकिन जो वक्ति अपने कर्मठता और पूरी लगन के साथ मेहनत करते हैं उन्हें थोड़ा जल्दी मिलता है । परिश्रम करना कोई बुरी बात नहीं । लेकिन इंसान को अपने लिए परिश्रम करना मजबूरी या फिर उसकी दिनचर्या या उसका काम होता है । इसलिए लोग मेहनत करते हैं । कई लोग अपना पेट पालने के लिए , अपना पेट भरने के लिए परिश्रम करते हैं , और दो वक्त की रोटी कमा पाते हैं ।

परिश्रम दो प्रकार का होते हैं :-

  1. मानसिक परिश्रम और
  2. शारीरिक परिश्रम

Explanation:

जो लोग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते अथवा अनपढ़ होते हैं उन्हें परिश्रम करके ही अपना पेट पालना पड़ता है । जैसे गांव या फिर शहरों में जो भी लोग अनपढ़ होते हैं । मेहनत मजदूरी का काम करते हैं । और मेहनत मजदूरी करके ही वह अपने जीविका कमा पाते हैं ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by αηυяαg
23

Explanation:

Answer:

जो व्यक्ति परिश्रम करता है ,

उसे सफलता मिलती है ।

यह कथन 100% सत्य है । जो व्यक्ति परिश्रम करता है , उसे सफलता जरूर मिलती है । क्योंकि जो व्यक्ति परिश्रम करते हैं , सफलता उनके कदमों में होती है । लेकिन जो वक्ति अपने कर्मठता और पूरी लगन के साथ मेहनत करते हैं उन्हें थोड़ा जल्दी मिलता है । परिश्रम करना कोई बुरी बात नहीं । लेकिन इंसान को अपने लिए परिश्रम करना मजबूरी या फिर उसकी दिनचर्या या उसका काम होता है । इसलिए लोग मेहनत करते हैं । कई लोग अपना पेट पालने के लिए , अपना पेट भरने के लिए परिश्रम करते हैं , और दो वक्त की रोटी कमा पाते हैं ।

परिश्रम दो प्रकार का होते हैं :-

मानसिक परिश्रम और

शारीरिक परिश्रम

Explanation:

जो लोग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते अथवा अनपढ़ होते हैं उन्हें परिश्रम करके ही अपना पेट पालना पड़ता है । जैसे गांव या फिर शहरों में जो भी लोग अनपढ़ होते हैं । मेहनत मजदूरी का काम करते हैं । और मेहनत मजदूरी करके ही वह अपने जीविका कमा पाते हैं ।

hope it helps you

......

Similar questions