Hindi, asked by riyashivkumartomar, 1 year ago

Joker ka Atmakatha in Hindi mai ​

Answers

Answered by patilcourt
0

Answer:इसकी वजह यह है कि यूरोप-अमरीका में मां-बाप आजकल बच्चों के डरने की वजह से जोकरों से परहेज कर रहे हैं.

मेरा नाम जोकर...

कहता है जोकर सारा जमाना

यूरोप-अमरीका में जोकरों को अपनी ज़िंदगी चलाने के लिए और भी काम करने पड़ते हैं लेकिन एशियाई देशों में ऐसा नहीं है.

मुंबई में रहने वाले मार्टिन डिसूज़ा एक जोकर हैं. मार्टिन ने फिजिक्स और मैनेजमेंट में दो-दो यूनिवर्सिटी डिग्रियां लेने के बावजूद जोकर बनने का फ़ैसला लिया.

इमेज कॉपीरइट

वो लोगों को हंसाने के अपने इस पेशे से अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं. इसके अलावा वो जोकरों की एक एजेंसी भी चलाते हैं जिसमें 80 जोकर अपनी सेवाएं देते हैं.

ये सभी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं.

'जोकर के किरदार से प्रेरित नहीं है राख़'

'उन्हें बताना है, भारतीय कलाकार जोकर नहीं'

अपने परिवार की ओर से होने वाले आपत्ति के बावजूद 47 साल के मार्टिन ने जोकर बनने का फ़ैसला लिया था.

वो कहते हैं कि जब वो अपने जोकर के किरदार में आते हैं तो अपने आप को 'सशक्त' महसूस करते हैं.

इमेज कॉपीरइ

जोकरों के लिए बड़े साइज़ के जूतों का बड़ा महत्व है.

मार्टिन का कहना है कि बहुत सारे भारतीय नौजवान जोकर बनने के पेशे को अपनाना चाहते हैं क्योंकि आज के नौजवान पढ़ाई-लिखाई और नौकरी से अलग हट कर कुछ करना चाहते हैं.

जोकर सम्मेलन: अजब-ग़ज़ब में

'लीला कर, जोकर बनकर चला गया'

वो कहते है, "वे नौ से पांच बजे की नौकरियों से आजीज आ चुके हैं और धीरे-धीरे अब जोकर का काम को भी सम्मान मिलने लगा है."

मार्टिन भारतीय फिल्मों को भी शुक्रिया अदा करते हैं.

इमेज कॉपीरइट

वो कहते हैं, "भारत की नौजवान पीढ़ी डांसिंग और स्टेज परफॉर्मेंस में खूब दिलचस्पी ले रही है. इसके लिए बॉलीवुड का शुक्रिया. मैं वाकई में यह बात मानता हूं कि यहां लोगों में स्टेज पर जाने और अपनी पहचान बनाने को लेकर गजब का जज्बा है. हर कोई अपनी ख़ुद की शख़्सियत बनाना चाहता है."

आगे वो कहते हैं, "आज की तारीख में मां-बाप यह कहते हुए नहीं शर्माते हैं कि उनका बेटा या बेटी एक जोकर का काम करता है."

एशियाई देशों और यूरोप-अमरीका के बीच एक बड़ा फर्क़ जोकर बनने वाले लोगों के उम्र का भी है.

मार्टिन डिसूज़ा का कहना है, "आप पश्चिम के देशों में कम उम्र के जोकर नहीं देखेंगे."

एशिया में जोकरों की औसत उम्र 25 से 30 के बीच होती है जबकि पश्चिमी देशों में यह पचास से ऊपर होती है.

इमेज कॉपीरइट

मार्टिन डिसूज़ा

हांगकांग के 35 साल के जोकर केन केन 15 सालों से इस काम में लगे हुए हैं और वो सालों भर बुक रहते हैं.

वहीं एरिज़ोना की 52 साल की जूली वर्होल्ड्ट कहती हैं कि एक अमरीकी

Explanation:

Hope this helps u plz mark me as the brainliest

Answered by KrystaCort
3

एक जोकर की आत्मकथा

Explanation:

मैं एक जोकर था। मैं इंडिया ओरिएंटल सर्कस में काम करता था। मैंने अपने जीवन काल में बहुत से रोते लोगों को हँसाया है।

बच्चों मुझे हमेशा से पसंद करते थे। मैं अपनी गतिविधियों से बच्चों का मन जीत लेता था। ऊपर से नीचे गिरना नीचे से ऊपर उछल ना मेरी रोजमर्रा की एक आदत थी।

लेकिन एक दिन ऐसा आया जब एक शो करते समय मेरा पैर फिसल गया और मैं जमीन पर गिर गया। इस हादसे में मेरा एक पैर टूट गया। अब मैं पहले जैसा उछल कूद करने वाला जोकर नहीं रहा। अब मैं बच्चों को अपनी उछल कूद से हँसा नहीं पाता।

मैं इस दुर्घटना से बहुत बदल गया हूँ। मैं चाह कर भी अब कभी अपने पुराने जीवन को वापस नहीं ला सकता हूँ। मुझे अपने ऊपर अब बहुत दया और तरस आता है।

ऐसी और आत्मकथा पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

एक तालाब की आत्मकथा  

https://brainly.in/question/7058636

चॉकलेट की आत्मकथा  

https://brainly.in/question/13163937

Similar questions