Hindi, asked by rilwan2054, 7 months ago

Juloos kahani ka pratipadya kya
hai

Answers

Answered by sukriti1322006
2

Answer:

what

Explanation:

can u ask indetail

Answered by Ayutam21
5

Answer:

प्रेमचन्द की कहानी ‘जुलूस’ के इस नाट्य रूपांतर का प्रमुख पात्र है इब्राहिम अली। स्वराज की प्राप्ती

के लिए उनके नेतृत्व में जुलूस चल रहा है। इब्राहिम अली गाँधीजी से प्रभावित है। ‘हम दुकानें लूटने या मोटरें तोडने नहीं निकले हैं’ इब्राहिम अली के इस कथन से उनपर गाँधीजी के अहिंसा तत्व का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिलते हैं। इब्राहिम अली बहुत ही साहसी है और निडर भी। इसलिए बीरबलसिंह के हुक्म से वह डरते नहीं। वह अपने आदर्शी पर अडिंग रहने वाला है। इसलिए वह यातनाओं को झेलकर भी लक्ष्य की ओर अग्रसर है। इब्राहिम अली सच्चे देश प्रेमी है और स्वराज की प्राप्ति के लिए शहीद होने को भी तैयार है। वह आत्मविश्वास रखनेवाले हैं तथा साथियों पर विश्वास रखनेवाला भी।

Similar questions