Hindi, asked by 14Kirtika, 4 months ago

Jungle Book Hindi mein likho​

Answers

Answered by KashviDhania
2

Answer:

Ok , You Can See Full Movie as Well As Book In Hindi And Even It's Summary In Hindi.If You Want I Can Send You Link .

Explanation:

if You Think My Answer was helpful for you so make my answer As Brainliest

Answered by Anonymous
1

Answer:

द जंगल बुक कहानी का हीरो मोगली नाम का बच्चा है. मोगली का परिवार जंगल के पास एक गाँव में रहता था.

जब मोगली छोटा था तो एक दिन अपने परिवार से बिछड़ कर जंगल में खो जाता है. मोगली जंगली जानवरों के बीच 10 साल रहता है और अंत में अपने गाँव वापस लौट जाता है.  

अब हम आपको मोगली की पूरी कहानी बतायेंगे पहले आप इस कहानी के सभी पात्रों को जान लीजिये, जिससे आपको कहानी समझ आये.  

 

मोगली का परिवार :

मोगली के परिवार में उसे पालने वाली माँ भेड़िया रक्षा (Raksha), पिता भेड़िया दारुका (Daruka) और उनके दो बच्चे भेड़िये होते हैं जोकि मोगली के भाई बनते हैं.  

द जंगल बुक के अन्य मुख्य पात्र बलू (Baloo) नामक भालू, बघीरा (Bagheera) नामक तेंदुआ, का (Kaa) नामक अजगर, मुख्य विलेन शेर खान (Shere Khan) और मोगली को पालने वाले भेड़ियों का परिवार है.  

The Jungle Book Mowgli and Bagheera

द जंगल बुक की यादगार जोड़ी मोगली और बघीरा  

द जंगल बुक की कहानी – Mowgli story in hindi :

जंगल बुक की पूरी कहानी कुछ इस प्रकार है.  

एक इन्सान का छोटा बच्चा खेलते हुए गाँव से निकलकर जंगल में भटक जाता है. वो बच्चा पहाड़ के ऊपर रहने वाले भेड़ियों के झुण्ड के पास पहुंच जाता है.  

भेड़ियों के झुण्ड में एक जोड़ा दारुका और रक्षा उसे पालने की जिम्मेदारी लेते हैं और बच्चे का नाम मोगली (Mowgli) रखते हैं. भेड़ियों के इस ग्रुप का मुखिया अकेला (Akela) नाम का भेड़िया होता है.

अकेला निर्णय लेता है कि मोगली अब भेड़ियों के साथ ही रहेगा. जंगल का राजा शेर खान मोगली को खाना चाहता है लेकिन बलू नाम का भालू और बघीरा नाम का तेंदुआ उस समय सुलह करवा देते हैं.  

शेर खान उस समय मोगली को छोड़ देता है लेकिन वो मौके की तलाश में रहता है. बलू, बघीरा और का नामकी अजगर मोगली को जंगल के नियम, जानवरों की भाषा और शिकार करना सिखाते हैं.  

कुछ सालों बाद अकेला नामक भेड़ियों का मुखिया बूढा और कमजोर होने लगता है. अब शेर खान ऐसे युवा भेड़ियों के साथ मिलकर योजना बनाता है जोकि मोगली को पसंद नहीं करते.

शेर खान मोगली को भेड़ियों के समूह अलग करना चाहता है जिससे वो आसानी से उसका शिकार कर सके. मोगली ये बात समझ जाता है वो निर्णय लेता है उसे अब इंसानों के बीच लौट जाना चाहिए, इसी में सबकी भलाई है.

मोगली के जाने से पहले बघीरा उसे सलाह देता है कि वो गाँव से इंसानों का लाल फल ले आये. लाल फल असल में आग है जिससे जानवर डरते हैं और लाल फल कहते हैं.  

मोगली आग से शेर खान का मुकाबला करता है और उसे बुरी तरह घायल कर देता है. शेर खान वहाँ से भाग जाता है.

मोगली जंगल में थोड़े और दिन रुकता है. इस बीच बंदरों का समूह उसे बंदी बना लेते हैं और अपने नेता के पास ले जाते हैं.

बंदरों का मुखिया मोगली से लाल फल मतलब आग बनाने का तरीका जानना चाहता है. मोगली के मना करने पर सब बन्दर उसे मारने दौड़ते हैं. मोगली उनसे मुकाबला करता है और उसकी मदद के लिए बघीरा और बलू भी आ जाते हैं.

मोगली अपने दोस्तों के साथ बच कर वहां से भाग जाता है. मोगली अब जंगल छोड़कर गाँव चला जाता है. गाँव का एक आदमी और उसकी पत्नी मेसुआ मोगली को अपना बच्चा समझते हैं जिसे कई साल पहले कोई शेर उठा ले गया था.  

मोगली इंसानों के बीच रहने का तरीका सीखने लगता है और गाँव में जानवरों को चराने का काम करने लगता है.

एक दिन जानवरों को चराते समय उसका भेड़िया भाई उससे मिलता है. वो मोगली को बताता है कि शेर खान वापस आ गया है.

मोगली शेर खान को मारने की योजना बनाता है. वो अपने भेड़िया भाई और मुखिया अकेला भेड़िया के साथ मिलकर शेर खान को अपने जाल में फंसा लेता है.

मोगली का भाई और अकेला मिलकर जानवरों को दो तरफ से हांकते हैं और मोगली शेर खान को भड़काकर सूखी नदी के बीच फंसाकर जानवरों की भगदड़ में मार डालता है.  

मोगली शेर खान की खाल निकालता है और अपने भेड़िया परिवार के पास पहाड़ के ऊपर पहुंचता है जहाँ पर उसके सभी दोस्त और भेड़ियों का समूह उसका स्वागत करते हैं.

please mark as brillinst

Similar questions