junk food se hone wali haniya ke prati dhyan aakarshit karte huye apne mitra ko patra
Answers
Answered by
36
१७,डेविड कॉलोनी
अस्तबल मार्ग
पुणे
दिनांक______
विषय :- फ़ास्ट फ़ूड की हानिया
प्रिय मित्र ,
आज बहुत देर बाद पत्र लिख रहा हूँ।आशा है घर पर सब कुशल मंगल है ।तुम्हारे बारे में पता चला की तुम्हे फ़ूड पोइज़निंग हो गयी है ।मैं तो पहले ही कहता था बाहर का मत खाया करो ।
फ़ास्ट फ़ूड के कितने नुकसान है मैं बार बार बताता रहा , पर तुम सुनते ही नहीं थे ।अब आखरी बार कह रहा हूँ फ़ास्ट फ़ूड न सिर्फ हाजमे पर असर करता है साथ ही बीमारिया भी लाता है ।इसका साबुत तुम्हारे सामने है ।इस खाने से शरीर मैं वसा के मात्रा भी बढ़ जाती है ।
तुम अपना ध्यान रखना मैं जल्द ही मिलने आऊंगा ।
आशा है तुम अब फ़ास्ट फ़ूड खाना छोड़ दो ।
तुम्हारा मित्र
चाँद
Similar questions