Hindi, asked by ikki3586, 1 year ago

jurmana maaf karne ke liye principal ko patr likhe

Answers

Answered by RaviKumarNaharwal
123
सेवा में,

मुख्याध्यापक,
राजकीय उच्च विद्यालय,
शिमला ।

श्रीमान जी,

निवेदन यह है कि पिछले मंगलवार को हमारी कक्षा की संस्कृत की मासिक परीक्षा हुई थी | उस दिन बहुत वर्षा हो रही थी और मैं कक्षा में उपस्थित नहीं हो सका | इस कारण मेरे अध्यापक ने मेरे ऊपर 50 रूपये का जुर्माना लगा दिया | मैं यह जुर्माना देने में असमर्थ हूँ | आपसे निवेदन है कि कृपया करके मेरा जुर्माना माफ़ कर दें । आपकी बहुत मेहरबानी होगी ।

मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राम
कक्षा दसवीं B,
रोल नम्बर 16

Answered by ItzMrSwaG
16

Answer:

सेवा में,

मुख्याध्यापक,

राजकीय उच्च विद्यालय,

शिमला ।

श्रीमान जी,

निवेदन यह है कि पिछले मंगलवार को हमारी कक्षा की संस्कृत की मासिक परीक्षा हुई थी | उस दिन बहुत वर्षा हो रही थी और मैं कक्षा में उपस्थित नहीं हो सका | इस कारण मेरे अध्यापक ने मेरे ऊपर 50 रूपये का जुर्माना लगा दिया | मैं यह जुर्माना देने में असमर्थ हूँ | आपसे निवेदन है कि कृपया करके मेरा जुर्माना माफ़ कर दें । आपकी बहुत मेहरबानी होगी ।

मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

राम

कक्षा दसवीं B,

रोल नम्बर 16

Similar questions