Math, asked by maahira17, 1 year ago

k का मान ज्ञात कीजिए जबकि x = 2, y = 1 समीकरण 2x + 3y = k का एक हल हो।

Answers

Answered by nikitasingh79
8

हल :

दिया है :   2x + 3y = k , x = 2, y = 1

समीकरण में x = 2, y = 1 रखने पर ,  

2x + 3y = k

2 × 2 + 3 × 1 = k

4 + 3 = k

7 = k

अतः , k का मान 7 हैं।

★★ एक रैखिक समीकरण पर तब कोई प्रभाव नहीं पड़ता ,जब  

(i) समीकरण के दोनों पक्षों में समान संख्या जोड़ी या घटाई जाती है।

(ii) समीकरण के दोनों पक्षों को समान शून्येत्तर संख्या से गुणा या भाग दिया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।  

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

बताइए कि निम्नलिखित हलों में कौन-कौन समीकरण x - 2y = 4 के हल हैं और कौन-कौन हल नहीं हैं : (i) (0, 2) (ii) (2, 0) (iii) (4, 0) (iv) (\sqrt{2}, 4 \sqrt{2}) (v) (1, 1)

https://brainly.in/question/10168309

 

निम्नलिखित समीकरणों में से प्रत्येक समीकरण के चार हल लिखिए: (i) 2x + y = 7 (ii) \pi x + y = 9

(iii) x = 4y

https://brainly.in/question/10245907

Answered by lal388706
0

Answer:

gydjugdhhhgrgyhnggffjh

Similar questions