Math, asked by manoshimeena, 5 hours ago

. को
A, B तथा C में इस प्रकार बाँटिए कि A को B से
आधा मिले तथा B को C से आधा मिले। तब A का हिस्सा
होगा
(1) ₹112
(2)₹111
(3) ₹115
(4) ₹118​

Answers

Answered by TheBrainliestUser
64

प्रश्न:

777 रुपये को A, B तथा C में इस प्रकार बाँटिए कि A को B से आधा मिले तथा B को C से आधा मिले। तब A का हिस्सा होगा:

माना कि:

  • C को 4x रुपये मिले।

B को C से आधा मिले।

  • तब, B को 2x रुपये मिले।

A को B से आधा मिले।

  • तो, A को x रुपये मिले।

पता करते है A का हिस्सा कितना होगा:

प्रश्न के अनुसार,

↠ A + B + C = 777

↠ x + 2x + 4x = 777

↠ 7x = 777

↠ x = 777/7

↠ x = 111

इसलिए,

  • A का हिस्सा (2) ₹ 111 होगा।
Answered by Anonymous
91

Answer:

सही प्रश्न :-

  • 777 रुपये को A, B तथा C में इस प्रकार बाॅंटिए कि A को B से आधा मिले तथा B को C से आधा मिले। तब A का हिस्सा होगा।

(1) ₹ 112

(2) ₹ 111

(3) ₹ 115

(4) ₹ 118

दिया हुआ :-

  • 777 रुपए को A, B तथा C में इस प्रकार बाॅंटिए कि A को B से आधा मिले तथा B को C से आधा मिले।

ढूँढ़ने के लिए :-

  • तब A का हिस्सा होगा।

समाधान :-

माना :

\mapsto C को 4y रुपये मिले।

B को C से आधा मिले

\mapsto B को 2y रुपये मिले।

A को B से आधा मिले

\mapsto A को y रुपए मिले।

प्रश्न के अनुसार,

\implies \sf \bold{\purple{A + B + C =\: 777}}

\implies \sf y + 2y + 4y =\: 777

\implies \sf 3y + 4y =\: 777

\implies \sf 7y =\: 777

\implies \sf y =\: \dfrac{\cancel{777}}{\cancel{7}}

\implies \sf y =\: \dfrac{111}{1}

\implies \sf\bold{\red{y =\: 111\: रुपये}}\\

\therefore A का हिस्सा 111 रुपये होगा

सही विकल्प संख्या (2) रुपये 111 है।

Similar questions