History, asked by sunitalaheri92, 9 hours ago

क. अंग्रेजों को बंगाल में सीमित क्षेत्र में व्यापार की इजाजत किसने दी?​

Answers

Answered by yogeshbhuyal780
1

Answer:

शाहजहाँ के शासन-काल में, सन् 1634 में अंग्रेजों ने शाहजहाँ से कहकर कलकत्ते से पुर्तगालियों को हटाकर केवल स्वयं व्यापार करने की अनुमति ले ली।

Answered by bhatiamona
1

क. अंग्रेजों को बंगाल में सीमित क्षेत्र में व्यापार की इजाजत किसने दी?​

अंग्रेजों को बंगाल में सीमित क्षेत्र में व्यापार करने की इजाजत मुगल बादशाह शाहजहां ने दी थी।

व्याख्या :

उस समय मुगल बादशाह शाहजहां का पुर्तगालियों से व्यापार चल रहा था, लेकिन पुर्तगालिों से किसी बात पर नाराज होकर मुगल बादशाह शाहजहां ने अंग्रेजों को बंगाल के कुछ सीमित क्षेत्र में व्यापार करने की अनुमति प्रदान की। उसी समय एक अंग्रेज डॉक्टर द्वारा शाहजहां की बेटी का इलाज सफलतापूर्वक करने के कारण शाहजहां खुश हो गया और अंग्रेजो को व्यापार करने का अधिक दायरा मिल गया।

सन 1651 में बिजमैन के नेतृत्व में बंगाल के हुगली नामक जगह पर पहला अंग्रेज कारखाना स्थापित हुआ और उसके बाद अंग्रेज कासिम बाजार, राज महल और पटना आदि जगहों पर भी कारखाने खोलते गए।

सन 1600 वो अवधि थी, जब कुछ अंग्रेज व्यापारी इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ से भारत में व्यापार करने की अनुमति लेकर आए थे और उन्होंने यहां आकर ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना की थी।

Similar questions