(क) आपके नाना जी एक पत्रकार हैं | उन्होंने समाचारपत्र में राष्ट्रीय एकता और शांति बनाए रखने के लिए एक लेख लिखा है जो अत्यंत उत्साहवर्धक और अच्छा है | उनके इस कार्य के लिए उन्हें शुभकामना देते हुए एक पत्र लिखिए |
i will mark brainliest to whoever answers my question first
Answers
Answer:
एकता और अखंडता शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित है। एकता एक मनोवैज्ञानिक विचार है जो नागरिकों के बीच एक होने की भावना पर बल देता है। अखंडता एक भौगोलिक विचार है जो भारत के प्रत्येक क्षेत्रीय भूभाग को अपने में समाहित किए हुए हैं। यह तो स्पष्ट है कि बिना एकता के अखंडता संभव नहीं है। अखंड राष्ट्र बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि हम संगठित रहें।जब किसी समाज में सारे व्यक्ति किसी निर्दिष्ट भौगोलिक सीमा के अन्दर अपने पारस्परिक भेद-भावों को भुलाकर सामूहीकरण की भावना से प्रेरित होते हुए एकता के सूत्र बन्ध जाते हैं तो उसे राष्ट्र के नाम से पुकारा जाता है। राष्ट्रवादीयों का मत है – “ व्यक्ति राष्ट्र के लिए है राष्ट्र व्यक्ति के लिए नहीं “ इस दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति अपने राष्ट्र का अभिन्न अंग होता है। राष्ट्र से अलग होकर उसका कोई अस्तित्व नहीं होता है। अत: प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह राष्ट्र की दृढ़ता तथा अखंडता को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करे एवं राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए राष्ट्रीयता की भावना परम आवश्यक है।