(क) आपने 'अनपढ़ बनाए रखने की साजिश' पाठ पढ़ा। आपके मत में शिक्षा और साक्षरता के प्रसार के
लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?
Answers
Explanation:
जिलासाक्षरता समिति की पलामू इकाई द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में एक दिवसीय प्रेरक महासम्मेलन का आयोजन किया गया। साक्षरता समिति के प्रेरक महासम्मेलन का उद्घाटन उपायुक्त अमित कुमार ने किया। मौके पर डीसी ने कहा कि बेहतर और विकसित समाज के निर्माण के लिए लोगों में शिक्षा का प्रसार जरूरी है।
साक्षरता समिति ने शिक्षा के प्रचार प्रसार में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसका परिणाम है कि आज गांव-गांव में साक्षरता समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में लोग बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रहे है। डीसी ने सम्मेलन में मौजूद प्रेरकों से साक्षरता समिति के अभियान को जारी रखते हुए समिति द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी राय ने साक्षरता समिति की कार्याें की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि साक्षरता समिति द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में प्रेरकों की अहम भूमिका हो सकती है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि एक दिवसीय प्रेरक महासम्मेलन का उद्देश्य अपने लक्ष्य को हासिल करना रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि अापके द्वारा इस लक्ष्य को अवश्य ही पूरा किया जाएगा। हमने हमेशा से ही आपके भरोसे ही लक्ष्य को प्राप्त किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह प्रयास करना होगा कि किस तरह से शिक्षा केंद्रों को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शेष तीन दिनों प्रेरकों को सारा कार्य सफलता पूर्वक निष्पादित करना होगा। कार्यक्रम का संचालन रामानुग्रह सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. कुमार बिरेंद्र, राज्य सामख्या केंद्र के निदेशक अतीक जैदी, सोनू अग्रवाल, लंबोदर महतो, अरविंदा कुमारी, पांडेय प्रमे शर्मा, जवाहर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।