Hindi, asked by madhu2822, 1 year ago

(क) आदिवासियों के साथ मन-मर्जी नहीं की जा सकती।उसके पास कई मन गेहूँ था। ऊपर के पहले वाक्य में 'मन' का मतलब है दिल, हृदय। दूसरे वाक्य में 'मन' नाप-तौल का एक शब्द है। इस तरह मन के दो अर्थ हैं। ऐसे शब्दों को अनेकार्थक शब्द कहते हैं। नीचे दिए गए शब्दों को पढ़ो और वाक्य बनाओ। सोना - सो जाना (नींद) स्वर्ण, एक धातु उत्तर - एक दिशा जवाब हार - पराजय, हार जाना माला

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिये गये एक शब्द के दो अर्थों के अनुसार प्रश्न में दिये गये शब्दों को दोनो अर्थों के अनुसार वाक्य इस प्रकार होंगे...

(1) सोना (सो जाना, नींद)

रात में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना एक अच्छी आदत है।

(2) सोना ( एक धातु, स्वर्ण)

आभूषण के रूप में सोना पहनना भारतीयों का प्राचीनकाल से शौक रहा है।

(1) उत्तर (एक दिशा)

उत्तराखंड भारत की उत्तर दिशा में स्थित एक राज्य है।

(2) उत्तर (जवाब)

मेरे प्रश्न का उत्तर जल्दी से दो नही तो दंड भुगतने के लिये तैयार रहो।

(1) हार (पराजय)

भारत न्यूजीलैंड से क्रिकेट विश्वकप के सेमीफायनल में हार कर बाहर हो गया।

(2) हार (माला)

नेताजी जब पधारे तो जनता ने उनका स्वागत फूलों के हार से किया।

Similar questions