(क) अपने भाइयों का असली चेहरा पहचान लेने के बाद हरिहर काका की क्या
मनोदशा हुई?
Answers
Answered by
2
अपने भाइयों का असली चेहरा पहचान लेने के बाद हरिहर काका मनोदशा बहुत खराब हुई होगी | कल्पना करके ही दुःख हो रहा है| जब हरिहर काका को अपने परिवार और अपने भाइयों का असली चेहरा पहचानने के बाद उन्हें बहुत दुःख हुआ| वह अपने परिवार से बहुत करते थे| हरिहर काका का लोगों पर से भरोसा उठ गया था। अब वे किसी से बात नहीं करते थे। भरा-पूरा परिवार होते हुए भी वे अब अकेले थे।
Similar questions