(क) अपने मित्र को पत्र लिखकर साक्षरता अभियान के अंतर्गत आपके द्वारा किए जा रहे
कार्यों का विवरण दीजिए।
(ख) आपको सूचना मिली है कि आपके मित्र के घर में आग लग जाने से सब कुछ जल
गया है ऐसी स्थिति में अपने मित्र को एक सांत्वना पत्र लिखिए।
Please answer urgent
Answers
Answer:
(क)
आदरणीय पिता जी ,
सादर चरण स्पर्श।आशा है कि आप सभी कुशलपूर्वक होंगे।पिछले दिनों आपका पत्र प्राप्त हुआ ,घर की जानकारी से अवगत हुआ।मैं आपको बताना चाहता हूँ कि वर्तमान में हमारे विद्यालय द्वारा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।इसमें विद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा इलाके के गरीब बच्चों को पढवाया जाता है। मैं भी साक्षरता अभियान में शामिल हुआ हूँ। मुझे अंग्रेजी व गणित विषय अच्छे लगते हैं ,इसीलिए मैं छोटे बच्चों को इन्ही विषयों को पढाता हूँ।गरीब छात्र जो विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। अतः ऐसी स्थिति में हमारा विद्यालय शिक्षा के लिए स्वयंसेवकों को तैयार कर रहा है। हम छात्र एक निश्चित स्थान पर जाकर हर संध्या समय २ घंटे अपने विषयों को पढ़ाते हैं। यह कार्य हमारे शिक्षकों के पर्यवेक्षण में हो रहा है। जिससे हमें मानसिक शान्ति मिलती है। हम समाजसेवा के साथ साथ मानवसेवा भी कर रहे हैं।
मेरा मानना है कि भारत के हर नागरिक को यह स्वयंसेवा करनी चाहिए ,जिससे भारत में कोई भी किसी भी कारण से निरक्षर न रहें। आशा करता हूँ कि आप इस कार्य में मुझे प्रोत्साहित करेंगे। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में अपने गाँव में भी मैं साक्षरता अभियान चलाना चाहता हूँ। माता जी को मेरा प्रणाम कहना व प्यारी बहन रिमी को ढेर सारा स्नेह व दुलार।
आपका पुत्र
शुभम कुमार
Explanation:
) अपने मित्र को पत्र लिखकर साक्षरता अभियान के अंतर्गत आपके द्वारा किए जा रहे
कार्यों का विवरण दीजिए।