Hindi, asked by SBNPRAKASH, 25 days ago

का
अपनी पाठशाला में मनाये गये स्वतंत्र दिवस
वर्णन करते हुरा अपने मित्र के नाम पत्र लिखिरा
.​

Answers

Answered by daskaron0397
3

Answer:

नारायण नगर

गुवाहाटी-9

दिनांक 11/04/2021

प्रिय राजीव

सप्रेम नमस्कार

इस बार हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी। हम सबने स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। सुबह विद्यालय में प्रार्थना समारोह के पश्चात प्रधानाचार्या जी ने ध्वजारोह किया जो अत्यंत मनमोहक दृश्य था। फिर हमने विद्यालय के सभागृह में नृत्य संगीत का आनंद लिया। नृत्य के बाद हमें विद्यालय की ओर से मिठाई बाँटी गई। अर्धावकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस समय मुझे तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि तुम भी बहुत अच्छी रंगोली बनाती हो। अगली बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना, बहन मजा आएगा। हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। अंकल-आंटी को मेरी ओर से नमस्ते कहना।

तुम्हारा मित्र

करण

Similar questions