Hindi, asked by Anash0786, 7 months ago

(क)-अपराधी होने के कारण उसे सजा दी गई।
(ख)-उसने कहा कि वह बाज़ार अवश्य जाएगा।।
ग)-जैसे ही सूर्योदय हुआ,फूल खिल उठे।।
(संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए)
(रचना की दृष्टि से वाक्य भेद बताइए)
(सरल वाक्य में परिवर्तित कीजिए)​

Answers

Answered by shishir303
3

प्रश्न में दिये गये निर्देशानुसार वाक्यों का परिवर्तन इस प्रकार होगा...

(क) अपराधी होने के कारण उसे सजा दी गई।

(संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए)

➲ वो अपराधी था इसलिये उसे सजा दी गई।

(ख) उसने कहा कि वह बाज़ार अवश्य जाएगा।

(रचना की दृष्टि से वाक्य भेद बताइए)

➲ मिश्र वाक्य

रचना की दृष्टि से ये एक मिश्र वाक्य है।

(ग) जैसे ही सूर्योदय हुआ,फूल खिल उठे।।

(सरल वाक्य में परिवर्तित कीजिए)​

➲ सूर्योदय होते ही फूल खिल उठे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --  

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)  

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)  

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/14566854  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by fb323757
1

Answer:

(क)-अपराधी होने के कारण उसे सजा दी गई |

Similar questions