Hindi, asked by rekhaji1507, 9 months ago


क. अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
गाँवों को खुले में शौच से मुक्त करने के बाद कूड़ा निस्तारण बड़ी चुनौती है। आमतौर पर गाँवों में कूड़ा एकत्र
करने के बाद उसे या तो सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है या फिर गाँव के बाहर किसी स्थान पर फेंक दिया जाता
है। कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। कूड़े में काफ़ी मात्रा में ऐसी चीजें होती हैं, जो लंबे वक्त
तक नष्ट नहीं होतीं। इसलिए गाँवों के आसपास गंदगी के ढेर बढ़ते जा रहे हैं।
स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत गाँवों को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने में कूड़ा निस्तारण प्रबंधन को भी शामिल
किया गया है। यह स्वच्छता मिशन का दूसरा चरण है। इसके तहत गाँवों से निकलने वाले तरल व ठोस कूड़े के
निस्तारण का ढाँचा विकसित किया जाएगा।
1) सबसे बड़ी चुनौती किसे कहा गया है?
2) गाँवों के आसपास गंदगी के ढेर क्यों बढ़ते जा रहे हैं?
3. गद्यांश में किस मिशन की बात की गई है?
4) इस मिशन में क्या किया जाएगा?

Answers

Answered by prince638680
6

1.गावो को खुले मे शौच से मुक्त करने के बाद कूङा निस्तारण को बड़ी चुनौती कहा गया है ।

2.गाव मे कूड़ा निस्तारण क्षेत्र के ठोस व्यवस्था न होने के कारण गाव के आसपास कचरे के ढेर बनते जा रहे है।

3.गघांश मे स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन की बात कही गई है ।

4.इस मिशन मे गांवो को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने मे निस्तारण प्रबंधन को शामिल किया गया है ।

Similar questions