(क)
बाजार-भाव से ग्राहकों को कोई लाभ नहीं होता।
Answers
Answered by
0
(क) बाजार-भाव से ग्राहकों को कोई लाभ नहीं होता।
➲ असत्य
✎... बाजार भाव से ग्राहक कोई लाभ नही होता, यह कथन असत्य है।
बाजार भाव से ग्राहकों को बेहद सुविधा होती है। हर किसी को बाजार भाव की जानकारी होनी चाहिए। जब किसी ग्राहक को किसी वस्तु के बाजार भाव की जानकारी चाहिए होती है तो वह दुकानदार के पास जाता है, या अखबार अथवा टीवी या अन्य किसी माध्यम से जानकारी लेता है। ऐसे में दुकानदार या अखबार या दूसरे माध्यम द्वाराउसे उस दिन के बाजार भाव की जानकारी हो जाती है और वह उसी के अनुसार अपनी खरीदारी तय करता है। इससे ग्राहक को बेहद सुविधा होती है, इसीलिए किसी भी ग्राहक, दुकानदार या व्यापारी को नित्य प्रति के बाजार भाव की जानकारी होनी चाहिए और इससे उसे लाभ होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions