क) बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है?
Answers
Answer:
बाजार के जादू अर्थात जकड़न से बचना है तो खाली मन लेकर नहीं जाना चाहिए इसका तात्पर्य यह है कि बाजार जाने वाले को पहले से यह पता होना चाहिए कि उसे बाजार से कौन सी आवश्यक वस्तु खरीदना है यह पता होने पर वह अनावश्यक वस्तुओं खरीदेगा नहीं है.
बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय ये है कि तब बाजार जाया जाये जब मन खाली न हो और हमें अपनी जरूरतों के बारे में सही पता हो।
व्याख्या :
‘बाजार दर्शन’ पाठ में लेखक के अनुसार जब मन खाली होगा और हमें अपनी जरूरतों का सही पता नहीं होगा तो बाजार जाना ठीक नहीं। मन खाली होने पर हमारा मन कई तरह की वस्तुएं लेने का मन करेगा। हमें अपनी जरूरतों का पता ना होने के कारण हम बाजार की चकाचौंध की चपेट में आकर कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं। इसलिये समय और धन के सदुपयोग के लिये बेहतर है, कि जब मन खाली ना हो और हमें अपनी जरूरतों के बारे में सही पता हो, तब ही बाजार जाया जाये।