.'काबुलीवाला' कहानी का सारांश लिखिए
Answers
Answer:
इस कहानी को रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा है। इस कहानी में लेखक ने एक छोटी बच्ची और एक फेरीवाले के बीच पनपने वाली दोस्ती का वर्णन किया है। शुरु में छोटी बच्ची काबुलीवाले से डरती है क्योंकि उसे लगता है कि काबुलीवाला अपनी बोरी में बच्चों को बंद करके रखता है। बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है। बच्ची के पिता को काबुलीवाला भला आदमी लगता है लेकिन बच्ची की माता को उससे डर लगा रहता है। एक बार काबुलीवाला एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में जेल चला जाता है। उसके बाद दिन बीत जाते हैं और छोटी बच्ची बड़ी हो जाती है। सब लोग काबुलीवाले को भूल चुके होते हैं। छोटी बच्ची अब इतनी बड़ी हो चुकी है कि उसकी शादी हो रही है। काबुलीवाला जेल से छूटकर आता है और उससे मिलना चाहता है। तभी पता चलता है कि वह अपनी बेटी को वर्षों पहले काबुल मे छोड़कर बंगाल चला आया था।
Explanation:
hope it helps u
pls mark me brainaliest as I wanted to increase my rank