Art, asked by tannushaw1520, 3 months ago

काबुलीवाला ने मिनी को अठन्नी रुपया की वापस कर दीमिनी की मां काबली से ठंडी लेने के कारण मिनी पर गुस्सा क्यों कर रही थी मिनी की मां काबुली से अठन्नी लेने के कारण मिनी पर गुस्सा क्यों कर रही थी

Answers

Answered by bhatiamona
2

मिनी की माँ काबुलीवाला से अठन्नी लेने के कारण मिनी पर गुस्सा क्यों कर रही थी?

उत्तर : मिनी की माँ काबुलीवाला से अठन्नी लेने के कारण मिनी पर गुस्सा इसलिए कर रही थी क्योंकि वह काबुलीवाला को पसंद नहीं करती थी, उसे लगता था कि काबुलीवाला सही आदमी नहीं है, वह बच्चों के उठा ले जाता है। वह पैसे देकर मिनी को बहलाफुसला लेगा और फिर एक दिन उसे को उठा कर ले जायेगा।

व्याख्या :

‘काबुलीवाला’ कहानी रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई एक कहानी है। जिसमें रहमत नाम का काबुलीवाला और एक बच्ची मिनी के बीच पर प्रेम-स्नेह को दर्शाया गया है। काबुलीवाला काबुल में अपनी बेटी को छोड़कर बंगाल चला आया था, जो कि मिनी जितनी ही बड़ी थी। इसी कारण से मिनी में उसे अपनी बेटी की छवि दिखाई देती थी। यही कारण है, वह मिनी को सूखे मेवे वगैरा मिनी को यूँ ही दे जाता था। मिनी को इससे कोई आपत्ति नही थी, लेकिन मिनी की माँ हमेशा काबुलीवाला के विषय में शंकित रहती थी।

Similar questions