Hindi, asked by mishradiksha66, 2 months ago

(क) बारिश रुकने पर हम घूमने चलेंगे -- मिश्र वाक्य में परिवर्तित करें

(ख) है कोई नेता जिसका कलेंडर लगा सकते हो -- निषेधात्मक वाक्य में परिवर्तित करें

(ग) मन लगाकर पढना चाहिए -- आज्ञार्थक वाक्य में परिवर्तित करें

(घ) जो मनुष्य परिश्रमी होते हैं उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है -- सरल वाक्य में परिवर्तित करें

Answers

Answered by shishir303
1

दिए गए निर्देशानुसार वाक्यों का रूपांतरण इस प्रकार होगा...

(क) बारिश रुकने पर हम घूमने चलेंगे -- मिश्र वाक्य में परिवर्तित करें

जब बारिश रुकेगी तब हम घूमने चलेंगे।

(ख) है कोई नेता जिसका कलेंडर लगा सकते हो -- निषेधात्मक वाक्य में परिवर्तित करें

किसी नेता का कलेंडर नही लगा सकते हो।

(ग) मन लगाकर पढना चाहिए -- आज्ञार्थक वाक्य में परिवर्तित करें

मन लगाकर पढ़ो।

(घ) जो मनुष्य परिश्रमी होते हैं उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है -- सरल वाक्य में परिवर्तित करें

परिश्रमी मनुष्य के लिये कुछ भी असंभव नही है।

​  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

(क)-अपराधी होने के कारण उसे सजा दी गई।  

(ख)-उसने कहा कि वह बाज़ार अवश्य जाएगा।।  

ग)-जैसे ही सूर्योदय हुआ,फूल खिल उठे।।  

(संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए)  

(रचना की दृष्टि से वाक्य भेद बताइए)  

(सरल वाक्य में परिवर्तित कीजिए)  

https://brainly.in/question/26368742  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions