क) बीट किसे कहते है?
ख) फीचर किसे कहते है?
Answers
बीट की परिभाषा —
पत्रकारिता के क्षेत्र में खबरें के कई तरह की होती हैं, राजनीतिक खबरे, आर्थिक खबरें, अपराध जगत से संबंधित खबरें, खेल जगत से संबंधित खबरें, फिल्म जगत से संबंधित खबरें या कृषि, कानून, विज्ञान, धर्म या शिक्षा जगत से संबंधित खबरें आदि
खबरें प्रदान करने वाले संवाददाताओं के बीच उनके काम का विभाजन उनकी दिलचस्पी और उनके ज्ञान के आधार पर किया जाता है ताकि संवाददाता अपनी दिलचस्पी और अपने ज्ञान क्षमता के अनुसार संबंधित क्षेत्र का चुनाव कर सकें। इसलिए एक क्षेत्र विशेष को संवाददाता को दे दिया जाता है ताकि वह उसी क्षेत्र से संबंधित खबरें तैयार करें और उन खबरों की रिपोर्टिंग करे। पत्रकारिता की भाषा में इसे बीट कहते हैं।
उदाहरण के तौर पर एक संवाददाता की बीट अगर फिल्म जगत है तो इसका तात्पर्य यह है कि उसका कार्य क्षेत्र फिल्म जगत से संबंधित रहेगा और वह फिल्म जगत से संबंधित घटनाओं की रिपोर्टिंग करेगा। अगर किसी पत्रकार या संवाददाता की बीट खेल है तो वह देश-विदेश में हो रही खेल गतिविधियों पर रिपोर्टिंग करेगा।
फीचर की परिभाषा —
पत्रकारिता के क्षेत्र में फीचर किसी विषय पर आधारित सृजनात्मक एवं व्यवस्थित लिखन होता है जिसका उद्देश्य पाठकों के मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करके उन्हें शिक्षित करना होता है। फीचर समाचारों से भिन्न होता है क्योंकि समाचार में शब्दों की मर्यादा होती है और समाचार ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया जाता है। जबकि फीचर में इसको लिखने वाला लेखक अपनी राय और दृष्टिकोण के हिसाब से लिखता है। इसमें वह अपने विचार और भावनाएं प्रस्तुत कर सकता है। फीचर में शब्दों की कोई निश्चित सीमा नहीं होती और यह समाचारों से बड़े होते हैं। फीचर किसी पत्रकार या संवाददाता या लेखक के निजी विचार हो सकते हैं या उस समाचार संस्था की विचारधारा के अनुसार हो सकते हैं। जिसमें किसी विषय को चुनकर उस पर तत्वों की बारीकी के हिसाब से अपनी राय और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाता है।