Hindi, asked by amaanpervezop100, 2 days ago

क) बूंद तुच्छता की क्या पहचान बताती है ?​

Answers

Answered by kumkumjaswara1
0

Explanation:

A simple temporary magnet can be made with a tiny piece of metal, such as a paperclip, and a refrigerator magnet. Gather these items as well as a smaller piece of metal, such as an earring back or a tiny nail, that you can use to test the magnetic properties of the magnetized paperclip.

Answered by lizabijayanee
0

लोग अकसर हैं झिझकते-सोचते,

जबकि उनको छोड़ना पड़ता है घर।

किंतु घर का छोड़ना अकसर उन्हें,

बूँद लौं कुछ और ही देता है कर।

प्रश्नः 1.

बूंद कहाँ से निकलकर आई ? वह क्या सोचने लगी?

उत्तर:

बूंद बादलों की गोद अर्थात घर से बाहर आसमान में आई । बूंद सोच रही थी कि वह अपना घर छोड़कर इस तरह क्यों निकल आई।

प्रश्नः 2.

बूंद को इस तरह निकल आने का दुख क्यों हो रहा था?

उत्तर:

बूंद को इस तरह निकल आने का दुख इसलिए हो रहा था, क्योंकि उसका जीवन अब भाग्य के भरोसे ही है। उसे पता नहीं है कि वह धूल में मिलेगी या अंगार पर पड़कर जल जाएगी या कमल के फूल पर गिरेगी, कुछ पता नहीं

प्रश्नः 3.

बूंद का अंत सुखद रहा या दुखद-स्पष्ट कीजिए।

उत्तर:

बूंद का अंत सुखद रहा, क्योंकि हवा का एक झोंका उसे समुद्र की ओर ले गया। वहाँ बूंद एक खुले सीप के मुँह में जा गिरी और सुंदर-सी मोती बन गई। इस तरह बूंद का अंत सुखद रहा।

Similar questions