क) “बचपन’ पाठ किसकी रचना है-
(i) प्रेमचंद
(ii) रवींद्रनाथ टैगोर
(iii) महादेवी वर्मा
(iv) कृष्णा सोबती
Answers
Answered by
2
Answer:
'बचपन' पाठ (iv) कृष्णा सोबती की रचना का है।
Answered by
0
बचपन’ पाठ कृष्ण सोबती की रचना है।
विकल्प ( iv)
- लेखिका कृष्णा सोबती ने बचपन पाठ में अपने बचपन के दिनों का वर्णन किया है।
- लेखिका का बचपन शिमला में गुजरा था।
- वे आज के दिनों की तुलना उन दिनों से करते हुए कहती है कि उन दिनों कंप्यूटर , इंटरनेट, मोबाइल ये सब साधन नहीं हुआ करते थे। आश्चर्य जनक चीजों के नाम पर हवाई जहाज की आवाजें, घुड़सवारी ग्रामोफोन, व शिमला - कालका ट्रेन का मॉडल था।
- लेखिका यह बताती है कि बचपन में उन्हें चॉकलेट खाना पसंद था, सप्ताह में एक दिन उन्हें चॉकलेट खाने की छूट थी। वह चॉकलेट को साइड बोर्ड पर रख देती थी फिर मजे से बिस्तर पर लेट कर चॉकलेट खाने का मजा लेती थी।
- वे बचपन में रविवार के दिन अपने मोजे धोती थी, जूतों को पॉलिश करके कपड़े या ब्रश से उसे चमकाती थी।
#SPJ3
और जानें
https://brainly.in/question/48194462
https://brainly.in/question/46674242
Similar questions