Hindi, asked by anaamkhan47, 3 months ago



(क) भाग्यवादी कौन होते हैं ?
(ख) 'भाग्यवादी' के लिए दूसरा उपयुक्त शब्द क्या हो सकता है ?
(ग) 'भाग्योदय 'शब्द में किसे प्रधान कहा जाता है ?
(घ) हमें सूर्योदय कैसा प्रतीत होता है ?

Answers

Answered by Anonymous
17

भाग्यवादी कौन होते हैं ?

भगवद्गीता के अनुसार, प्रत्येक क्रिया के पाँच कारण होते हैं- अधिष्ठान, कर्ता, करण, चेष्टा और दैव। दैव कारण का वह भाग है जो मनुष्य के उद्योग से सबंद्ध नहीं। दैववाद के अनुसार यह अंश क्रिया का संपूर्ण कारण है; मनुष्य भी कर्ता नहीं, करण ही है, हमारा सारा जीवन भाग्यवश व्यतीत होता है।

भाग्यवादी 'के लिए दूसरा उपयुक्त शब्द क्या हो सकता है?

अकर्मण्य ईश्वर भक्त अंधविश्वासी

भाग्योदय 'शब्द में किसे प्रधान कहा जाता है ?

भाग्योदय शब्द का आशय हैं कि मैं प्रधान नहीं हूँ, भाग्य प्रधान है।

सूर्योदय के समय सूर्य रक्ताभ क्यों प्रतीत होता है?

सूर्योदय के समय सूर्य क्षितिज के निकट होता है सूर्य की किरणें को हम तक पहुंचने के लिए वातावरणीय मोटी पर्वतों से गुजर कर पहुंचना पड़ता है। नीले और कम तरंगदैर्ध्य के प्रकाश का अधिकांश भाग वहां उपस्थित कणों के द्वारा प्रकीर्णित कर दिया जाता है।

Answered by pratikrai1
1

Explanation:

भाग्यवादी वह होते हैं जो भगवान पर विश्वास करें और सूर्योदय हमें सूर्योदय भाग्यवादी लोगों के लिए सबसे अच्छी चीज होती है

Similar questions