Hindi, asked by saipriyan0, 4 months ago

कुंभी के दादाजी ने किताब में किसके बारे में लिखा था?

गांव के बारे में
घर के बारे में
स्कूल के बारे में
खेल के बारे में​

Answers

Answered by shishir303
5

सही उत्तर है...

➲ स्कूल के बारे में

✎... ‘वे दिन भी क्या दिन थे’ पाठ भविष्य के विषय में पाठ है, जो 2155 की कहानी है, जब 2155 के कुम्मी और रोहित को आज के समय की एक पुस्तक मिलती है, जो उनके दादाजी की पुस्तक थी। जिसमें कुम्मी के दादाजी ने स्कूल के बारे में लिखा था। 2155 के समय में कुम्मी और रोहित को स्कूल नहीं जाना पड़ता था और एक मशीन ही उनके घर पर उनको पढ़ाती थीस जबकि उस पुस्तक से उन्हें पता चला कि उनके दादाजी के समय में स्कूल नामक भवन हुआ करते थे, जहाँ पर सब बच्चे पढ़ने जाया करते थे। यह सुनकर कुम्मी और रोहित दोनों को बड़ी हैरत हुई।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions