Hindi, asked by chauhanbadal419, 3 months ago

(क) भारतेन्दु युग के दो जीवनी लेखकों के नाम लिखिए ।

Answers

Answered by rahulmaurya96166
1

Answer:

भारतेंदु युग के कवि और उनकी रचनाएँ - रचना एवं रचनाकार

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र प्रेम मालिका, प्रेम सरोवर, गीत गोविन्दानन्द, वर्षा विनोद, विनय प्रेम पचासा, प्रेम फुलवारी, वेणु गीति; दशरथ विलाप, फूलों का गुच्छा (खड़ी बोली में)

बदरी नारायण चौधरी 'प्रेमघन' ...

प्रताप नारायण मिश्र ...

जगमोहन सिंह ...

अम्बिका दत्त व्यास

Answered by roopa2000
0

Answer:

भारतेन्दु युग के  लेखकों के नाम- प्रतापनारायण मिश्र, बद्रीनारायण चौधरी, राधाचरण गोस्वामी एवं रायकृष्णदास प्रमुख हैं। भारतेंदु युग में कई सारे प्रसिद्द उपन्यास और कहानी लिखे गए।  

Explanation:

भारतेंदु हरिश्चंद्र (9 सितंबर 1850 - 6 जनवरी 1885) एक भारतीय कवि, लेखक और नाटककार थे। उन्होंने जनमत को आकार देने के लिए रिपोर्ट, प्रकाशन, प्रकाशनों के संपादकों को पत्र, अनुवाद और साहित्यिक कार्यों जैसे नए मीडिया का उपयोग करते हुए कई नाटक, जीवन रेखाचित्र और यात्रा खाते लिखे।  

कलम नाम "रस" के तहत लिखते हुए, हरिश्चंद्र ने ऐसे विषयों को चुना जो लोगों की पीड़ाओं को प्रदर्शित करते थे। उदाहरण के लिए, देश की गरीबी, निर्भरता, अमानवीय शोषण, मध्यम वर्ग की अशांति और देश की प्रगति की तत्काल आवश्यकता। एक निडर पत्रकार के रूप में संदर्भित, हरिश्चंद्र ने उस समय की प्रचलित रूढ़िवादिता का खंडन किया और महंतों, पंडों और पुजारियों की साजिश का खुलासा किया। वे एक प्रभावशाली हिंदू "परंपरावादी" थे, एक सुसंगत हिंदू धर्म को परिभाषित करने के लिए वैष्णव भक्तिवाद का उपयोग करते हुए।

भारतेंदु हरिश्चंद्र को अक्सर हिंदी साहित्य और हिंदी रंगमंच का जनक कहा जाता है।

दो और सत्यापित उत्तर लिंक के माध्यम से दिए गए है इन्हे खोलकर अधिक जानकारी प्राप्त करे।

https://brainly.in/question/21761038

https://brainly.in/question/16174082

#SPJ2

Similar questions