(क) भाषा किसे कहते हैं?
(ख) भाषा कितने प्रकार की होती है?
(ग) कौन-कौन सी भाषाएँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती हैं?
(घ) व्याकरण किसे कहते हैं? इसके कितने अंग हैं?
Answers
Answer:
1. vasha Wo sadhan h jisse hum apne bate dusro tak puchua sakte h..
2. भाषा तीन प्रकार के होते हैं मौखिक लिखित और सांकेतिक
3.हिंदी, मराठी ,नेपाली, अवधी, मेथिली आदि
4. sorry I don't know the answer of this question..
Answer:
1 भाषा वो साधन है जिससे हम अपनी बातें , भावनाएँ दूसरों तक पहुँचा सके।
2 भाषा के 3 रूप है मोखिक भाषा लिखित भाषा और संकेतिक भाषा |
मोखिक भाषा : जिससे हम अपनी बात बोल कर दूसरों तक पहुँचा सकें |
लिखित भाषाः जिससे हम अपनी बात लिखकर दूसरों तक पहुँचा सके।
संकेतिक भाषा : जिससे हम अपनी बात दूसरों को संकेत करके यानि इशारों में पहुँचा सके।
4.व्याकरण उसे कहते है : जिन नियमो के अंतर्गत किसी भाषा को शुद्ध बोलना, लिखना एव ठीक प्रकार से समझना आता उन्हें ही व्याकरण कहते है अथवा
किसी भाषा को सिखने के लिए हमें वर्ण ,शब्द , पद और वाक्य की आवश्कता पड़ती है , अंत: हम कह सकते है की व्याकरण के चार अंग या भेद होते है
वर्ण ( अक्षर ) : भाषा के सबसे छोटे शब्द ( ध्वनि ) को वर्ण कहते है | इनके टुकड़े नहीं किये जा सकते है जैसे की – क , ख , अ , आ , ब
शब्द : वर्णों के उस समूह को शब्द कहते है जिनका कोई अर्थ होता है | जैसे की – मोहन , खाना , पीना , वृक्ष , राजधानी इत्यादी
पद : वचन, लिंग , विभक्ति , काल इत्यादी की योग्यता रखने वाले शब्दों को पद कहते है उदाहरण : राकेश पुस्तक पढता है
वाक्य : शब्दों के समूह को वाक्य कहते है जिसका कोई अर्थ होता है जैसे की- नीलकंठ खाना खा लिया |