Hindi, asked by shoaibkhangurjurgurj, 2 months ago

क) भूतकाल व भविष्यकाल में सोदाहरण अंतर स्पष्ट करें।​

Answers

Answered by chandaniraysinighani
9

बोलने या लिखने के क्षण के बाद की अवधि; समय अभी भी माना जाता है।

"हम निकट भविष्य में शादी करने की योजना बनाते हैं। अतीत का उपयोग उन चीजों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो पहले से ही हो चुकी हैं (जैसे, दिन में, कल, पिछले हफ्ते, तीन साल पहले

______________

hope this helps

thank you

Answered by divyanshigola17
4

Answer:

1. क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय का बोध होता है, उसे भूतकाल कहते है। अर्थात जिससे क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल की क्रिया कहते हैं। भूतकाल को पहचानने के लिए वाक्य के अन्त में 'था, थे, थी' आदि आते हैं।

उदाहरण:- सोहन कल बाजार गया था l

केशव ने कल पढ़ाई नहीं की थी l

2. क्रिया के जिस रुप से आने वाले समय में कार्य के करने तथा होने का बोध हो उसे भविष्य काल कहते हैं lभविष्यकाल को पहचानने के लिए वाक्य के अंत में 'गा ,गी, गे' आते हैं l

उदाहरण:- आप हमारे घर पधारिएगा l

सीता नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेगी l

Similar questions