Hindi, asked by sumandeepkumar0, 3 months ago

(क) भाव स्पष्ट करें- "तुम्हारी वाली जो पांच एकड़ जमीन है वह तो समझो गिद्धों के लिए मांस
का लोथड़ा बनी हुई है।"​

Answers

Answered by shishir303
3

भाव स्पष्ट करें- "तुम्हारी वाली जो पांच एकड़ जमीन है वह तो समझो गिद्धों के लिए मांस

का लोथड़ा बनी हुई है।"​

संदर्भ : ये पंक्तियां रामधारी सिंह दिवाकर द्वारा लिखित ‘सूखी नदी का पुल’ नामक कहानी से संबंधित है, जिसमें लेखक दिवाकर ने सामाजिक मनमुटाव का चित्रण प्रस्तुत किया है।

✎...  इन पंक्तियों के माध्यम से लेखक के कहने का तात्पर्य यह है कि अब समाज में पहले जैसा वातावरण नहीं रहा है। अब लोगों में प्रेम-सौहार्द्र की भावना नहीं रही। अब बैकवर्ड फॉरवर्ड की बुराई समाज में फैल चुकी है। लोग लोगों के जाति के नाम पर अलग-अलग संगठन बंट चुके हैं।

यह तुम्हारी जो 5 एकड़ जमीन है, उस पर बहुत से लोगों की बुरी नजर है। यहाँ पर गिद्ध से तात्पर्य लालची लोगों से है, जो उस 5 एकड़ बहुमूल्य जमीन पर अपनी कुदृष्टि जमाए हुए हैं। जिस तरह गिद्ध की दृष्टि अपने अपने भोजन यानि माँस के टुकड़े पर ही जमी रहती है, जब तक कि वह उसको पा ना जाये उसी तरह तुम्हारी जमीन पर भी कुछ लालची लोगों की  दृष्टि लगी हुई है, जब कर वे उसको पा ना लें।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions