Hindi, asked by palakk301, 6 months ago

'केबल टी.वी. नई पीढ़ी के लिए बहुत नुकसानदेह है।' लेखक के इस कथन के बारे में अपने विचार बताइए।​

Answers

Answered by arshirajpot657
2

टीवी केबल के नुकसान दे

समय की बर्बादी

जैसे कि हमने आपको बताया कि टेलीविजन समय बिताने का एक बेहतरीन उपकरण है पर अगर टेलीविजन देखना आदत बन जाए तो वह आपका महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद कर सकता है ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी टेलीविजन की लत का शिकार बन जाते हैं इसके कारण वह अपने पढ़ाई के समय पर भी टीवी देखने लगते हैं जिससे उनके शिक्षा का बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए टेलीविजन देखने का एक निर्धारित समय तय किया जाना चाहिए के कारण वह अपनी आदत ना बन सके

स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव

टेलीविजन जरूरत से ज्यादा देखने पर कई बार के बुरे प्रभाव शरीर पर पड़ते हैं जैसे कि हम पहले एक बात एक बात बता चुके हैं ज्यादा नजदीक से टेलीविजन देखने से आंखों का दबाव पड़ता है और आंखें कमजोर हो जाते हैं कुछ लोग टेलीविजन से आधी हो जाते हैं जिन्हें कहां रह गए अपने खाने-पीने और सोने का समय भी भूल जाते हैं ऐसे में अनिद्रा ऑप्शन और कई प्रकार की मारपीट की से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा रहता है कुछ लोग टीवी देखते हुए खाना खाते हैं जिसके कारण जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं और वही उनके मोटापे का कारण बन जाता है

परिवार को समय ना देना

जैसे कि मैं आपको बता चुके हैं टेलीविजन परिवार के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन जरिया परंतु कुछ ऐसे लोग होते हैं जो टेलीविजन देखने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपने परिवार के लिए समय होता ही नहीं है यह वह लोग हैं जीते होते हैं जिन पर टेलीविजन पूरी तरीके से हावी हो चुका होता है ऐसे लोगों को टेलीविजन के लगभग सभी प्रकार के अनुसार देने पड़ते हैं चाहे वे स्वास्थ्य से जुड़े हो या फिर कोई अन्य

Answered by palaksingh59
1

Explanation:

this is your answer.... now pls _______ me

Attachments:
Similar questions