का बरषा जब कृषि सूचना के आधार पर समय के महत्व पर श्क अनुच्छेद लिखिए
Answers
समय का पहिया सदा घूमता रहता है उसकी गति को कोई नहीं रोक सकता है समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता मनुष्य का जीवन क्षणभंगुर है अतः जीवन छन को मूल्यवान समझकर कार्य में जुटे रहना चाहिए मानव जीवन की सफलता का रहस्य में रूपी रत्न की योग में ही छिपा है जो व्यक्ति अपने अमूल्य समय का लाभ नहीं उठाते हैं और अवसर पाकर चूक जाते हैं बाद में पश्चाताप करते हैं और हाथ मलते रह जाते हैं और लोग अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत का करूं का मजाक उड़ाते हैं समय बड़ा बलवान होता है समय को परखने वाला रंग और धनारी और समय की उपेक्षा करने वाला करोड़पति से भी खाली हो जाता है अतः हमें समय की गति और स्वभाव को पहचान कर एक-एक क्षण का मूल्य समझना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भाग्योदय के क्षण आते हैं जो उस समय का सदुपयोग कर लेता है वह जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता चला जाता है थोड़ा साले से बहुत घातक सिद्ध होता है