क) बढ़े बेटियाँ, पढ़ें बेटियाँ
संकेत - विदु-• योजना के उद्देश्य • बड़े बेटियों से आशय • बेटियों को बढ़ाने के उपाय ।
Answers
Answer:
अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में 12वीं पास बेटियों को 30 हजार रुपए दिए जाने के बाद अब 10वीं पास बेटियों को 30 हजार रुपए दिए जाने की योजना लागू कर दी है। 2012 में 10वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने 'पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां' योजना का शासनादेश कर दिया है।जैसे कोई भी गाड़ी एक पहिए से नहीं चल सकती, ऐसे ही जीवन रुपी गाड़ी भी केवल पुरुषों से नहीं चल सकती है। जीवन चक्र में स्त्री और पुरुष दोनों की समान सहभागिता है। बेटियों की घटती संख्या देश के लिए चिंता का विषय है।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की आवश्यकता
देश में महिलाओं और पुरुषों की संख्या में पर्याप्त अंतर है। इसी अंतर को पाटने के लिए इस योजना की जरुरत पड़ी। केवल उनकी संख्या में वृध्दि करना ही नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकना भी इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।मिलेगी पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां योजना की सौगात
इस योजना के तहत गरीब परिवार की हाईस्कूल पास छात्राओं को तीस हजार रुपये की चेक दी जायेगी। योजना का संचालन नए वर्ष में शुरू हो जायेगा। इसके तहत प्रथम चक्र में जिले की 563 छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा। पात्रता का चयन सर्वोच्च अंकों के आरोही क्रम में किया जायेगा।
Explanation:
Mark as brainlist and follow me