Science, asked by ajayrana33, 10 months ago

केंचुआ कैसे मिट्टी को उपजाऊ में आता है​

Answers

Answered by aadil1290
49

केंचुआ हमें अच्छी खाद प्रदान करता है। केंचुओं द्वारा मिट्टी में लगातार उपर- नीचे आवागमन से मिट्टी सछिद्र बनती है जिससे उसमें हवा का वहन अच्छा होता है एवं मिट्टी की पानी धारण क्षमता बढ़ती है। मिट्टी में केंचुओ की उपस्थिति मिट्टी को उपजाऊ बनाती है। इसलिए केंचुओं को किसान का मित्र कहा जाता है।

Answered by shishir303
0

केंचुए मिट्टी को उपजाऊ इस प्रकार बनाते हैं कि केंचुएं पहले कार्बनिक पदार्थ युक्त मिट्टी को निगल लेते हैं, और मिट्टी में उपस्थित कार्बनिक पदार्थों का अवशोषण कर लेते हैं। उसके बाद वह अवशोषित हुई मिट्टी को मल द्वारा त्याग देते हैं, जिससे उस मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ नहीं होते और अकार्बनिक पदार्थ तथा पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। इस मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ जाती है।

इसके अतिरिक्त केंचुएं मिट्टी में नन्हें-नन्हें छिद्र बनाते रहते हैं, जिससे मिट्टी में वायु का प्रसरण होता रहता है और मिट्टी को निरंतर ऑक्सजीन मिलने के कारण मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती जाती है।

Similar questions