Science, asked by sindhusharavuri4579, 1 year ago

काचाभ द्रव क्या हैं?

Answers

Answered by lily900000
6

Answer:

नेत्रकाचाभ द्रव एक स्पष्ट जेल है जो लेंस और नेत्रगोलक की रेटिना के बीच अंतरिक्ष भरता है।

Answered by dualadmire
10

काचाभ द्रव एक ऐसी जैली जैसा द्रव या पदार्थ है जो अभिनेत्र लेन्स और रेटिना से लेकर नेत्र गोलक में भरा होता है। नेत्र गोलक का पूरा भाग इस काचाभ द्रव से भरा होता है।

काचाभ द्रव का मुख्य कार्य होता है की यह नेत्र को उसके आकार को बरकरार करने के लिए इसके अंदरूनी हिस्से को भरकर रखता है। दूसरा यह कार्य की रेटिना तक जो भी रोशनी पहुंचती है वह इस द्रव से हो कर गुज़रती है।

Similar questions