कूच करना, मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Answers
Answered by
25
Answer:
अर्थ: चल देना
वाक्य: कल सुरज उगने से पहले हमारी सेना मैसूर के लिए कूच करेगी |
Answered by
0
कूच करना अर्थ : चले जाना , प्रस्थान करना ।
वाक्य प्रयोग : कल सुबह होते ही हमारी सेना मैसूर के लिए कूच करेगी।
- हमारे देश पर अनेक बार दुश्मनों ने आक्रमण किया है। किन्तु भारतीय कभी डरे नहीं है, घबराए नहीं है। आधी रात के वक्त भी देश छोड़कर कूच करने के लिए उत्साहित करते है।
- राम ,सीता व लक्ष्मण जब वनवास के लिए गए । तब एक दिन रावण ने आकर धोखे से सीता माता का अपहरण कर लिया। राम और लक्ष्मण सीता के हरण होने से दुखी हो गए। उन्होंने वानर सेना की सहायता ली और लंका की ओर कूच कर गए।
- खिलाड़ी देश से बाहर भी खेलने जाते है। वे खेल का अभ्यास भी करते है। खेल के दिन पूरे होने पर फिर से वे अपने देश की ओर कूच करते है।
#SPJ6
Similar questions