(क) चक्कर खाना" मुहावरे का अर्थ है?
दुःखी हो जाना
परेशान हो जाना
O परेशान करना
बेहोश हो जाना
Answers
Answer:
परेशान हो जाना is the answer.........
Answer:
चक्कर में पड़ना मुहावरे का अर्थ होगा... परेशानी में पढ़ना, बुद्धि भ्रमित होना या गलत जगह फँसना।
Explanation:
चक्कर में पड़ना मुहावरे का अर्थ होगा...
परेशानी में पढ़ना, बुद्धि भ्रमित होना या गलत जगह फँसना।
वाक्य प्रयोग —
1. मोहन ने मुझसे ऐसा कठिन सवाल पूछा कि मैं चक्कर में पड़ गया, उसका जवाब ही मुझे नहीं सूझा।
2 .रीना शीना से बोली तुम सुहानी के चक्कर में मत पड़ो वह एक नंबर की आवारा लड़की हैं।
3 .राम फिल्में देखने के चक्कर में पड़ गया और अपनी पढ़ाई चौपट कर ली।
4 .तुम इन सब ढोंगी नेताओं के चक्कर में मत पड़ो यह सब पाखंडी होते हैं।
5.मैं गलत संगत मैं पड़ कर अपना भविष्य चौपट नहीं करना चाहता।
6.उसका एक्सीडेंट देख कर मेरा सर चकरा गया।
7.लोग गलत बाबाओं के चक्कर में पड़ जाते है फिर बाद में पछताते हैं।
8.उसका खून देखकर मेरा सर घूम गया।
9.इस बार बिजली बिल देखकर सर घूम गया।
10.महंगाई देखकर चक्कर आ गया।