Hindi, asked by mk4985118, 10 months ago

कुछ ऐसे लोगों की सूची बनाइए जो शारीरिक
रुप से पूर्णतः स्वस्थ न होते हुए भी अपने क्षेत्र
मे प्रसिद्ध हुए। जैसे -हेलन केलर​

Answers

Answered by kumarrakesh047090
9

1.Bharat Kumar.

2.Sudha Chandran.

3.Arunima Sinha.

4.Preethi Srinivasan.

5.Girish Sharma.

6.Stephen Hawking.

7.Helen Keller.

8.Albert Einstein.

Answered by HrishikeshSangha
2

कुछ लोग जो शारारिक रूप से स्वस्थ नहीं थे पर अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए, वो है:

स्टेफेन हाकिंग : स्टेफेन हाकिंग एक वैज्ञानिक है जिनको २१ वर्ष में ऐ ल स की बिमारी हो गयी थी और उनके पास सिर्फ २ साल बच गए थे। पर इन सब का प्रभाव उन्होंने अपने रिसर्च पे कभी नहीं पढ़ने दिया।

निक वूजीसी: ये एक बहुत ही प्रसिद्ध कलाकार है और इन्होने कई प्रेरक भाषण दिए है पूरी दुनिया में। इनके दोनों ही हाथ नहीं है जिसकी वजह से इन्होने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी परन्तु उन्होंने अपने इस कमज़ोरी को ही अपनी ताकत बनाली।

अलेक्स जनरडी: इनके साथ एक खतरनाक दुर्घटना हुई थी जिसकी वजह से इनका दोनों पेअर काटकर अलग होगया था। तीन साल के बाद इन्होने वापस से अपना काम चालू कर दिया था।

आरोन फोथेरिन्घम: ये सबसे प्रसिद्ध स्कट्र्स में से एक है। व्हीलचेयर पर ये स्केटिंग करते है। बचपन में इनका ऑपरेशन हुआ था जो सफल न हो सका जिसकी वजह से वो ज़िंदगीभर के लिए व्हीलचेयर पर आगये थे।

#SPJ2

Similar questions