Hindi, asked by logesh28, 6 hours ago

कुछ ऐसे व्यक्ति भी हुए हैं, जिनकी जन्म भूमि अन्य देश है, लेकिन उन्होंने अपनी कर्म भूमि भारत को बनाया है, ऐसे किसी एक व्यक्ति की जानकारी एकत्रित कर संक्षिप्त लेख तैयार कीजिए।
In english
There have been some people whose birth land is other country, but they have made India their land of work, collect the information of one such person and prepare a short article.

I want names​

Answers

Answered by shishir303
37

कुछ ऐसे व्यक्ति भी हुए हैं, जिनकी जन्म भूमि अन्य देश है, लेकिन उन्होंने अपनी कर्म भूमि भारत को बनाया है, ऐसे किसी एक व्यक्ति फादर कामिल बुल्के थे।

⏩ फादर कामिल बुल्के बेल्जियम मूल के एक पादरी थे, जिन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि बनाया था। वे सदैव सबकी मदद के लिए तैयार रहते थे। उनके मन में अपार करुणा व्याप्त थी। फादर कामिल बुल्के को हिंदी भाषा से बेहद प्रेम था। उन्होंने अपने जीवन में हिंदी भाषा के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए।

फादर कामिल बुल्के ने हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने के लिए बहुत उल्लेखनीय कार्य किया। उन्हें हिंदी भाषा से बेहद प्रेम था। विदेशी होने के बावजूद उन्हें हिंदी भाषा में महारत हासिल थी। वह जेवियर कॉलेज रांची में हिंदी और संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रहे थे। उन्होंने अंग्रेजी-हिंदी शब्द कोष तैयार किया और उन्होंने हिंदी भाषा में बाइबिल का अनुवाद भी किया। उनका हिंदी से प्रेम बेहद घनिष्ठ था। वह हिंदी भाषा को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन भारत के लोगों का हिंदी के प्रति उपेक्षा वाला भाव देखकर उन्हें बड़ा दुख होता था और कभी-कभी इस बात पर वह झुंझला भी जाते थे कि इस देश के लोग अपनी मातृभाषा का सम्मान नहीं करते। उन्होंने अपने पूरे जीवन पर्यंत हिंदी भाषा के उत्थान के लिए यथासंभव प्रयास किया।  

हिंदी भाषा के प्रति अपने गहन प्रेम के कारण उन्होंने परंपरा से अलग हटकर हिंदी भाषा में शोध पत्र भी लिखा, जबकि उस समय अंग्रेजी भाषा का प्रभुत्व होने के कारण सारे शोध पत्र अंग्रेजी भाषा में ही लिखे जाते थे, लेकिन उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपने शोध पत्र को हिंदी में लिखने के लिए विद्यालय प्रशासन से विशिष्ट अनुमति मांग कर हिंदी भाषा में शोध पत्र लिखा। उसके बाद हिंदी भाषा में शोध पत्र लिखने की एक परंपरा चल उठी।

इस तरह एकव विदेशी और गैर हिंदी भाषी होते हुए भी फादर बुल्के ने हिंदी के भाषा के उत्थान के लिये भरपूर योगदान दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions