Music, asked by goriya7540, 1 year ago

कुछ असामान्य संगीत वाद्ययंत्र कौन से हैं?

Answers

Answered by nishadiwakar
0

yaha sayad se ho sakte hai

Attachments:
Answered by abiramiragu
0

असामान्य वाद्य यंत्रों के अविष्कार, विकास और प्रयोग में पंचम दा, अर्थात आर डी वर्मन का नाम सम्भवतः सबसे ऊपर होना चाहिए। फिल्मों में उनके द्वारा और उनकी टीम के प्रयोगधर्मी कलाकार मनोहारी सिंह, मारूतिराव कीर, बासुदेव चक्रवर्ती और होमी मुल्लन ने अनेकों नए वाद्य यंत्रों का अविष्कार किया।

कुछ उल्लेखनीय वाद्य यंत्रों में एक है पेडल मटका

पेडल मटका का प्रयोग जवानी दीवानी फ़िल्म में सामने ये कौन आया दिल मे हुई हलचल में किया गया था। ये विश्व मे अपने ही प्रकार का वाद्य यंत्र था। इसे बजाने से पहले पानी से गीला किया जाता था।

इस का प्रयोग कैसे होता था, यहां देख सकते हैं

इसके अलावा एक अफ्रीकी वाद्य यंत्र तुम्बा का प्रयोग पंचम दा के सहयोगी मारूतिराव कीर ने फ़िल्म मनोरंजन के लिए आया हूँ मैं तुझको ले जाऊंगा गीत में किया था।

ये वाद्य यंत्र कुछ इस प्रकार का था।

(मारूतिराव तुम्बा बजाते हुए)

तुम्बा को मारूतिराव और पंचम दा ने सबसे पहले उनके अफ्रीका भ्रमण के दौरान देखा था। तब कोई कलाकर वहां इसे बजा रहा था। पंचम दा ने मारूतिराव से इस को गौर से देखने और सीखने को बोला, तब मारूतिराव ने उसे थोड़ी देर देखते देखते ही सीख लिया और वही उसे घण्टों तक अफ्रीकी लोगों के बीच बजाते रहे।

बाद में तुम्बा को वे भारत लाये और इस बाजे को कई और गानो में बजाए।

पंचम दा फ़िल्म शोले में भी एक विचित्र वाद्य यंत्र का प्रयोग किया वह यह था। इस को बजाने वाले कलाकर का नाम रिज

Similar questions