कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है... और यकीन मानों ये जवाब बहुत ख़ूबसूरत होता है...
Answers
Answered by
0
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है... और यकीन मानों ये जवाब बहुत ख़ूबसूरत होता है , स्पष्ट कीजिए ।
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है... और यकीन मानों ये जवाब बहुत ख़ूबसूरत होता है , स्पष्टीकरण निम्न प्रकार से किया गया है।
- जब भी हमसे कोई बात पूछी जाती है , हम सीधी सरल बात का सीधा जवाब दे देते है। कभी कभी कोई सवाल ऐसा होता है जिसका जवाब हमारे पास होता है परन्तु उस सवाल का जवाब देने में हम असहज महसूस करते है या देना नहीं चाहते ऐसी स्थिति में हम यदि उस सवाल का जवाब न ही दे तो अच्छा है।
- कभी किसी बात पर बहस बढ़ जाती है तो हमारे लिए चुप रहना ही अच्छा होता है , खामोशी बहुत खूबसूरत जवाब होता है इसका अर्थ है कि खामोश रहकर हम बहस को समाप्त कर सकते है, माहौल में शांति हो जाती है। झगडे नहीं होते ।
- जो धैर्यवान व्यक्ति होते है वे वैसे ही कम बोलना पसंद करते है। कोई बात हो जाती है तो वे चुप्पी साधने में ही भलाई समझते है।
#SPJ1
Similar questions