Hindi, asked by kahlongurpejsingh43, 5 months ago

कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना?​

Answers

Answered by muskanmishra58
3

Answer:

नरेन्द्र शर्मा »

कुछ भी बन बस कायर मत बन,

ठोकर मार पटक मत माथा तेरी राह रोकते पाहन।

कुछ भी बन बस कायर मत बन।

युद्ध देही कहे जब पामर,

दे न दुहाई पीठ फेर कर

या तो जीत प्रीति के बल पर

या तेरा पथ चूमे तस्कर

प्रति हिंसा भी दुर्बलता है

पर कायरता अधिक अपावन

कुछ भी बन बस कायर मत बन।

ले-दे कर जीना क्या जीना

कब तक गम के आँसू पीना

मानवता ने सींचा तुझ को

बहा युगों तक खून-पसीना

कुछ न करेगा किया करेगा

रे मनुष्य बस कातर क्रंदन

कुछ भी बन बस कायर मत बन।

तेरी रक्षा का ना मोल है

पर तेरा मानव अमोल है

यह मिटता है वह बनता है

यही सत्य कि सही तोल है

अर्पण कर सर्वस्व मनुज को

न कर दुष्ट को आत्मसमर्पण

कुछ भी बन बस कायर मत बन।

Similar questions