Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

कुछ खास तो नहीं-हेलेन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलेन को आश्चर्य क्यों हुआ?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘जो देखकर भी नहीं देखते’

Answers

Answered by nikitasingh79
95
‘जो देखकर भी नहीं देखते ‘ हेलेन केलर द्वारा लिखित निबंध है। हेलेन केलर दृष्टिहीन महिला थी।

उत्तर :-
हेलन की मित्र जंगल की सैर करके आई थी। हेलेन केलर जब उससे मिली तो उसने अपनी मित्र से पूछा कि उन्होंने जंगल में क्या क्या देखा था? मित्र ने जवाब दिया कि कुछ खास नहीं देखा था। यह सुनकर हेलन आश्चर्यचकित हो गई थी कि आंखें होते हुए भी उसने कुछ खास नहीं देखा था जबकि वह आंखों के बिना भी स्पर्श के द्वारा सब कुछ अनुभव कर के देख लेती थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Sabavatlinisha
28

Answer:

प्रकृति में चारों ओर देखने और समझने की बहुत सी चीजें हैं, फिर भी उनकी मित्र कह रही है कि मैंने कुछ खास नहीं देखा। लेखिका का मानना है कि वे कुछ भी देखना ही नहीं चाहती। वे उन चीजों की चाह ज़रूर करती हैं जो उनके आस-पास नहीं है।

Explanation:

Mark me as Brainliest

Similar questions