कुछ लोग सोचते हैं कि खेलने-कूदने से समय नष्ट होता है, स्वास्थ्य रक्षा के लिए व्यायाम कर लेना ही काफी है। पर खेल-कूद से स्वास्थ्य तो बनता ही है, साथ-साथ मनुष्य कुछ ऐसे गुणभी सीखता है जिनका जीवन में विशेष महत्त्व है। सहयोग से काम करना, विजय मिलने पर अभिमान न करना, हार जाने से साहस न छोड़ना विशेष ध्येय के लिए नियमपूर्वक कार्य करना आदि गुण खेलों के द्वारा अनायास सीखे जा सकते हैं। खेल के मैदान में केवल स्वास्थ्य ही नहीं बनता, वरन मनुष्य भी बनता है। खिलाड़ी वे बातें अनायास सीख जाता है जो उसे आगे चलकर नागरिक जीवन की समस्या को सुलझाने में सहायता देती हैं।
Question
खेल-कूद भावी जीवन के लिए किस प्रकार लाभप्रद होते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
खेल के मैदान में केवल स्वास्थ्य ही नहीं बनता, वरन मनुष्य भी बनता है।
Similar questions